मकान किराया भत्ता (HRA) अभिवृद्धि आदेश। HRA increase order

मकान किराया भत्ता (HRA) अभिवृद्धि आदेश। HRA increase order 



राजस्थान सरकार वित्त विभाग के आदेश क्रमांक F.6(4)FD(Rules)/2017 दिनांक 30 oct 2024 की अनुपालन में राज्य कार्मिकों के मकान किराया भत्ता (HRA) दरों में "y" ओर "z" श्रेणी में क्रमशः 20% और 10% की वृद्धि की गई है जो कि 01.11.2024 से प्रभावी होगा । जैसा कि वित्त विभाग के आदेश क्रमांक F.6(4)FD(Rules)/2017 दिनांक 30.10.2017 में वर्णित है कि जब भी dearness allowance 50% से अधिक होगा HRA दरों में भी क्रमशः श्रेणीनुसार 20% ओर 10% की वृद्धि की जायेगी।


To download full order click here>>>(getButton)#text=(Download)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.