भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पुनः लिंक खोला गया

 आरआरबी टेक्निशियन भर्ती 2024 आवश्यक सूचना। RRB Technician Recruitment 2024 Link Re-Open


भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर टेक्निशियन भर्ती में विकल्प बदलने और नया आवेदन करने के लिए Link को पुनः Open किया गया है। अब पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन करने से वंचित रह गए थे वो नए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। 


भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 22 अगस्त 2024 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार टेक्निशियन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

(toc)#title=(Table of Conten)t 


पूर्व में आवेदित पदों की संख्या : 9144  


वर्तमान में आवेदित पदों की संख्या : 14298


पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी क्या क्या संशोधन कर सकते है


  • रेलवे भर्ती बोर्ड
  • वरीयता का क्रम
  • शैक्षणिक योग्यता
  • फोटो व हस्ताक्षर 


Note:- इसके लिए पूर्व आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। जबकि नए अभ्यर्थी को शुल्क निम्नानुसार देना होगा 

शुल्क विवरण

  • Gen/OBC/Ews ₹500
  • SC/St/Ph/Women ₹250


आवेदक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर लॉगिन करके आवश्यक संशोधन अथवा बदलाव कर सकेंगे।  

नए अभ्यर्थी के लिए क्या है ?


अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे नए आवेदन भी कर सकेंगे। इसके लिए भी लिंक पर व्यवस्था दी गई है। 


अंतिम तिथि : यह लिंक 16 अक्टूबर तक लाइव रहेगा।(alert-error)


Online Apply official website: (getButton)#text=(Apply Now)


रोजगार समाचार अक्टूबर 2024 की महत्वपूर्ण भर्तियों की संपूर्ण जानकारी (getButton)#text=(Search)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.