Mukhyamantri scooty yojna 2024। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना आवेदन कैसे करे

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024 आवेदन  

Mukhyamanrti scooty yojna 2024





राजस्थान सरकार की ओर से बजट वर्ष 2024-25 में चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना (MDSY) 2024 की घोषणा की गई। जिसके तहत इस योजना में प्रदेश में 2000 विशेष योग्यजनों को निःशुल्क स्कूटी वितरण की जाएगी।


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 30 नवंबर 2024


आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • अध्ययनरत प्रमाण पत्र या रोजगार मे लगे होने का प्रमाण पत्र
  • 50 % दिव्यांगता सहित फोटो
  • आधार
  • जन आधार
  • मूल निवास
  • आय प्रमाण पत्र
  • पेंशन पीपीओ
  • जन्म प्रमाण पत्र अथवा कक्षा-10 की अंक तालिका
  • गत 8 वर्षों में आवेदक द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनान्तर्गत मोटराईज्ड ट्राई साईकिल/स्कूटी वाहन प्राप्त नहीं किये जाने का शपथ पत्र
  • ड्राईविंग लाइसेंस


Content Link
MDSY 2024 Download
Mukhyamantri scooty yojna 2024 Apply now
Last date for fill online form 30 November 2024
Selected candidates list Comming soon




Note:- आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य है ऑफलाइन आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न रहेगी⤵️


  • Chrome open करे

  • https://sso.rajasthan.gov.in/signin को ओपन करे

  • Id ओर password डालकर login करे

  • Citizen app में application 🏠 पर क्लिक करे जिससे सभी application दिखाई दे।

  • एसजेएमएस डीएसएपी (SJMS DSAP) पर क्लिक करे।

  • CM Disabled Scooty Yojna पर क्लिक करे

  • यहां दी गई सूचनाओं को भरकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

 योजना से संबंधित जानकारी एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट (www.dsap.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध हैं।


यह भी देखें :- अब किसान खुद कर सकेंगे अपने खेत की गिरदावरी, किसान हुए हाईटेक



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.