RSSB Stenographer/ PA Grade Il Combined Direct Recruitment Exam 2024

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर 

विज्ञप्ति




राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 07/2024 क्रमांक दिनांक: 26.02.2024 के द्वारा शीघ्रलिपिक/ निजी सहायक ग्रेड ।। संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। उक्त परीक्षा का आयोजन निम्न कार्यक्रमानुसार किया जावेगा :-




परीक्षा का नाम - Stenographer/ PA Grade Il Combined Direct Recruitment Exam 2024 शीघ्रलिपिक/ निजी सहायक ग्रेड-।। संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024

परीक्षा दिनांक - 05-10-2024 (शनिवार )

पेपर - l

परीक्षा का समय - प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक (Morning Shift)

पेपर - ll

परीक्षा का समय - अपरान्ह 02:30 बजे से सायं 05.30 बजे तक (Evening Shift)


Syllabus :- Stenographer/ PA Grade Il Combined Direct Recruitment Exam 2024 

अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश:-

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें। कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। 

2. परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गीला 'E' 'अनुत्तरित प्रश्न' से संबंधित होगा।

3. अभ्यर्थी को ओ.एम. आर उत्तर-पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C या D अर्थात् पहले चार में से केवल एक विकल्प/ गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/ गोला 'E' को गहरा करना होगा।

4. यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/ गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जायेगा।

5. 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

6. प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प। गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

7. उक्त परीक्षा के लिए "प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssbh. rajasthan.gov.in से डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। 

8. परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।


चेतावनी- परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे बहकावे में नहीं आयें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।


Note:- To know more read full notification 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.