U-dise Plus Student Import करने की संपूर्ण प्रक्रिया
जैसा कि हम सभी जानते है वर्तमान में udise pluse updation का कार्य चल रहा है और हमारे विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024 - 25 में अन्य विद्यालय से कुछ student आए है जिन्हे हमें udise pluse portal पर import करना जिसकी प्रक्रिया निम्न रहेगी⤵️
➡️Chrome ब्राउजर को ओपन करे।
➡️Select state to login पर क्लिक करके राजस्थान का चयन करे तथा GO पर क्लिक करे
➡️School user I'd ओर password डाले
➡️Captcha भरे
➡️Login पर क्लिक करे
➡️Current academic year 2024-25 का चयन करे
➡️Right side से import module पर क्लिक करे
➡️यहां आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे
Import within state
Import outside state
Dropbox/inactive student list
➡️Dropbox पर क्लिक करे
यहां से आप किसी विद्यालय के inactive student की लिस्ट 2 प्रकार से देख सकते है।
i Search with udise code द्वारा
ii School detail द्वारा
यदि आपके पास स्कूल का udise code है तो आप प्रथम ऑप्शन द्वारा udise enter करके विद्यार्थी का PEN or DOB देखे और इसे नोट कर लें।
यदि आपके पास udise code नही है तो आप दूसरे ऑप्शन का चयन करे
State ➡️ District ➡️ Block ➡️ School
विवरण भरकर आप विद्यार्थी का विवरण ले सकते है।
Back 🔙 पर क्लिक करे
➡️अब यहां से आपको Import within state Go पर क्लिक करना है।
➡️यहां student PEN तथा DOB select करके Go पर click करे
➡️यहां आपको विद्यार्थी का पूरा विवरण दिखाया जायेगा ।
➡️Import class, import section ओर DOB इंटर कर IMPORT पर क्लिक करे
इस तरह आप विद्यार्थी को अपने विद्यालय में import कर सकते है
संकलनाकर्ता :- अशोक कुमार काला
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोरास (फतेहपुर), सीकर
प्रपत्र S2 :- कक्षा 2 से 12 तक के विद्यार्थियों को यू डाइस प्लस पर जोड़ने के लिए ब्लॉक/जिला स्तर आवेदन प्रपत्र(getButton)#text=(Download)
प्रपत्र S3 :- यू डाइस प्लस पर विद्यार्थियों डेटाबेस में (विद्यार्थी का नाम,कक्षा व अन्य बेसिक सूचनाओं में परिवर्तन हेतु)(getButton)#text=(Download)

