U-DISE नए अध्यापक का PEN सर्च करने का प्रोसेस/ कर्मचारी IMPORT करने की प्रक्रिया

 UDISE+ अध्यापक  मॉड्यूल से संबंधित नवीनतम महत्वपूर्ण जानकारी


Credit : Udiseplus.gov.in

जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में यू डाइस प्लस का कार्य प्रगति पर है वर्तमान सत्र में हमारे विद्यालय में कुछ अध्यापक स्थानांतरण या कुछ अन्य तरीके से ज्वाइन किया होगा या हमारे विद्यालय से अध्यापक रिलीव होकर या सेवानिवृत हुआ होगा। दोनों ही सूरत में हमें यू डाइस प्लस को अपडेट करना होगा । यदि हमारे यहां से कोई शिक्षक गया है तो उसे Inactive करना है और यदि हमारे यहां पर कोई नया शिक्षक ज्वाइन हुआ है तो उसे Import करना है तथा नवनियुक्त है तो उसे add करना है । यह सभी कार्य हमें टीचर्स मॉड्यूल में करने है। 


UDISE+ पर टीचर का PEN नंबर सर्च करने या कर्मचारी इंपोर्ट करने की संपूर्ण प्रक्रिया :-


1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में Udiseplus.gov.in साइट ओपन कर राइट साइड में Login for All Modules पर क्लिक करना हैं !


2. अब आपको Teacher Module के आगे Login पर क्लिक कर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना हैं !


3. अब आपको Click here to open Teaching/Non teaching/VTP DCF to fill the data पर क्लिक कर लेफ्ट साइड में Staff Summary Report ---> Import Staff पर क्लिक करना है।


4. यहां से Import Staff ---> Get National code :- संबंधित कार्मिक का आधार नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सर्च पर क्लिक करना हैं नीचे TR..... के साथ आठ अंक यानि कुल 10 अंकों का नेशनल कोड प्राप्त होगा ।


5. अब आपको National code और Date of Birth डालकर Go पर क्लिक करना हैं, संबंधित कार्मिक की स्कूल में जॉइनिंग डेट डालकर इंपोर्ट करना हैं !


विशेष ध्यान देने योग्य :- संबंधित कार्मिक दूसरे विद्यालय में तब तक इंपोर्ट नही किया जा सकता , जब तक पहले विद्यालय द्वारा उसे विद्यालय से लेफ्ट नही कर दिया गया हो तथा कन्फर्म कर ले कि वह List of Inactive/Deleted Staff की लिस्ट में आ गया हो !


वर्ना अध्यापक को Import करने पर This Teacher is active in another school प्रदर्शित होगा !


अपने विद्यालय की udise के Teacher module को अपडेट करने के लिए click here 


 संकलनकर्ता :- अशोक कुमार काला (अध्यापक)

                      राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय

                      गोरास ( फतेहपुर ), सीकर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.