UDISE+ अध्यापक मॉड्यूल से संबंधित नवीनतम महत्वपूर्ण जानकारी
![]() |
| Credit : Udiseplus.gov.in |
UDISE+ पर टीचर का PEN नंबर सर्च करने या कर्मचारी इंपोर्ट करने की संपूर्ण प्रक्रिया :-
1. सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर में Udiseplus.gov.in साइट ओपन कर राइट साइड में Login for All Modules पर क्लिक करना हैं !
2. अब आपको Teacher Module के आगे Login पर क्लिक कर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना हैं !
3. अब आपको Click here to open Teaching/Non teaching/VTP DCF to fill the data पर क्लिक कर लेफ्ट साइड में Staff Summary Report ---> Import Staff पर क्लिक करना है।
4. यहां से Import Staff ---> Get National code :- संबंधित कार्मिक का आधार नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सर्च पर क्लिक करना हैं नीचे TR..... के साथ आठ अंक यानि कुल 10 अंकों का नेशनल कोड प्राप्त होगा ।
5. अब आपको National code और Date of Birth डालकर Go पर क्लिक करना हैं, संबंधित कार्मिक की स्कूल में जॉइनिंग डेट डालकर इंपोर्ट करना हैं !
विशेष ध्यान देने योग्य :- संबंधित कार्मिक दूसरे विद्यालय में तब तक इंपोर्ट नही किया जा सकता , जब तक पहले विद्यालय द्वारा उसे विद्यालय से लेफ्ट नही कर दिया गया हो तथा कन्फर्म कर ले कि वह List of Inactive/Deleted Staff की लिस्ट में आ गया हो !
वर्ना अध्यापक को Import करने पर This Teacher is active in another school प्रदर्शित होगा !
अपने विद्यालय की udise के Teacher module को अपडेट करने के लिए click here
संकलनकर्ता :- अशोक कुमार काला (अध्यापक)
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय
गोरास ( फतेहपुर ), सीकर

