राजस्थान शिक्षा विभाग में एक लाख से अधिक प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद रिक्त

राजस्थान शिक्षा विभाग में एक लाख से अधिक प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद रिक्त 


राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी अध्यापक L1 तक के शाला दर्पण पर 2 नवंबर 2024 तक कुल 95991 पद रिक्त है । इतनी बड़ी संख्या में पदों का रिक्त होना ये संकेत करता है कि आने वाले समय में शिक्षा विभाग में नौकरी का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए अलग अलग पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन विभाग द्वारा किया जायेगा। 

(toc)#title=(Table Of Content)

कौनसे विभाग में कितने रिक्त पद है ?


शिक्षा विभाग में शाला दर्पण पर अपलोड डाटा के अनुसार 2 नवंबर 2024 तक स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों का विवरण 📃निम्नानुसार है⤵️


पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
प्रधानाचार्य 17785 10296 7489
स्कूल व्याख्याता 55341 37785 17556
द्वितीय श्रेणी अध्यापक 108851 75011 33840
अध्यापक L1 165780 146844 18936
अध्यापक L2 106304 88134 18170
शारीरिक शिक्षक (l,ll,lll) 23854 19701 4153
प्रयोगशाला सहायक (l,ll,lll) 4995 3917 1078
कुल 482,910 381,688 101,222

अभी तक कौन कौन से पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी हुआ है

अभी हाल ही में स्कूल व्याख्याता के 2202 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ जिसके आवेदन 5 नवंबर 2024 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है ।

स्कूल व्याख्याता भर्ती 2024 में किस विषय में कितने पद खाली है ?


विषय कुल पद
हिन्दी 350
कॉमर्स 340
अंग्रेजी 325
राजनीति विज्ञान 225
भूगोल 210
गणित 153
भौतिक विज्ञान 147
अन्य विषय 409
कोच 43

आगे क्या ?

फिलहाल आगे देखते है अन्य पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन कब जारी होता है यदि देखा जाए तो मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख सरकारी नौकरी देने का गत दिनों बयान दिया गया था देखते है शिक्षा विभाग में कब और कितनी भर्तियां की जाती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.