महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल [MGGS] में कार्यरत संविदा शिक्षकों के मानदेय में 5 % की वृद्धि
शासन सचिव के पत्रांक F.4 (15) Edu-1/E.M./Cadre/2022-07773 जयपुर दिनांक 30.10.2024 की अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा निदेशक , बीकानेर( राजस्थान ) ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षक जिन्होंने 1 वर्ष की सेवा संतोषप्रद पूर्ण कर ली है उनके वेतन में Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के नियम 13 (1) में वर्णितानुसार मासिक एकमुश्त पारिश्रमिक में 5 प्रतिशत वृद्धि दी गई है ।
प्रथम नियुक्ति के समय मानदेय
अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के पदों पर सहायक अध्यापक (लेवल-प्रथम) तथा सहायक अध्यापक (लेवल-द्वितीय) गणित,अंग्रेजी को 16900 रुपए प्रतिमाह मानदेय पर एक वर्ष के लिए संविदा आधार पर नियुक्त किए गए थे।
अब वेतन वृद्धि पश्चात कितना मानदेय मिलेगा
अब वेतन वृद्धि पश्चात संविदा शिक्षकों को मानदेय के रूप में मूल 16900+ 5% वेतन वृद्धि अर्थात् 17800 रुपए दिए जायेंगे।
क्या ग्रीष्मावकाश का मानदेय भी देय होगा ?
Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत संविदा पर नियुक्त सहायक अध्यापकों को ग्रीष्मावकाश में मानदेय का भुगतान दिये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है जिसके तहत इन नियमों के अन्तर्गत 31 दिसम्बर, 2023 से पूर्व कार्यग्रहण कर लिया गया था, उनको दिनांक 31.12.2024 तक कार्यरत रहने पर गीष्मावकाश का लाभ एवं गीष्मावकाश का पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा ।
To download full order click>>>>(getButton)#text=(Download)

