अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2024-25। Ambedkar DBT Voucher Scheme 2024-25

 अंबेडकर (डी.बी.टी.) वाउचर योजना 2024-25

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2024- 25 अंतर्गत जिलास्तरीय राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए वित्तीय सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।



(toc)#title=(Table Of Content)


अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना क्या है?

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बजट भाषण सत्र 2021-22 के बिंदु संख्या 108 में की गई घोषणा के अनुसार अंबेडकर डीबीटी [Direct Benifits Transfer] वाउचर योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर के राज्यकीय महाविद्यालयों के केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों को जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर अध्ययन करते हैं उन विद्यार्थी हेतु आवास,भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। 


अंबेडकर डीबीटी बाउचर योजना का लाभ किस वर्ग की विद्यार्थियों को दिया जाता है?

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को दिया जाता है

• SC

• ST

• OBC

• MBC

• SBC

• EWS

• अल्पसंख्यक


इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या रहेगी?

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य हो
  • वार्षिक आय : SC,ST,MBC 2.5 लाख से अधिक न हो। OBC 1.5 लाख से अधिक न हो। EWS 1 लाख से अधिक न हो।

  • जिलास्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम में अध्यनरत हो।
  • अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत है वह उस नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका का निवासी ना हो।
  • सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए इस योजना का लाभ देय नहीं होगा।


अंबेडकर डीपीटी वाउचर योजना के अंतर्गत कितनी राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाती है?

इस योजना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ₹2000 प्रतिमाह [अधिकतम 10 माह ] हेतु अधिकतम 5 वर्षों के लिए सहायता राशि दी जाती है।


इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी?

इस योजना के अंतर्गत इच्छुक पात्र छात्र ई-मित्र या अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से दिए गए पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं

• SSO ID और PASSWORD डालकर LOGIN करे।

• CITIZENS APP में जाकर SJMS पर क्लिक करे 

• यहां दी गई समस्त सूचनाओं को भरकर और दिए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना है।


आवेदन लिंक (getButton)#text=(Apply Now)


आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन में अपलोड करने होंगे

• मूल निवास प्रमाण पत्र

• जाति प्रमाण पत्र

• स्व घोषित आय प्रमाण पत्र

• अभ्यर्थी के जन आधार व आधार कार्ड की प्रति

• अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते की पासबुक की प्रति

• जिलास्तर पर स्थित राज्य के महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र

• स्वप्रमाणित किराए के मकान का प्रमाण पत्र व किराए की रसीद की प्रति

• गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंक तालिका की प्रति


आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 30 नवंबर 2024 है।


अंबेडकर डीबीटी योजना में चयन की प्रक्रिया क्या रहेगी?

छात्र वर्तमान में जिस राज्यकीय महाविद्यालय में अध्यनरत है उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी को भिजवाया जाएगा और स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थानों से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों में से प्रत्येक वर्ग से निम्नांकित विद्यार्थियों का इस योजना के लिए चयन किया जाएगा

• SC 1500

• ST 1500

• OBC 750

• MBC 750

• EWS 500


Official Notification (getButton)#text=(Download)


निष्कर्ष 

अंबेडकर [डी.बी.टी.] वाउचर योजना आर्थिक रूप से कमजोर व वर्ग वंचित वर्ग के छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक मूल्यवान पहल है। मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करके, यह योजना छात्रों को उनके रहने के खर्च को कम करने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है। यदि आप पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, तो इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.