जिला समान परीक्षा नवीन दिशा निर्देश 2024-25

 कार्यालय - निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान , बीकानेर


कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के क्रमांक: शिविरा माध्य/मास/समान परीक्षा/22402/2014 24/263 66 दिनांक  5-9-2024 के निर्देशानुसार वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप कक्षा 09 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक एवं कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षा प्रदेश के समस्त जिलों में समान परीक्षा योजनान्तर्गत आयोजित की जाती रही है। वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर उक्त परीक्षाओं में समरुपता तथा समान समय सारणी की दृष्टि से पुनः संशोधन / निर्धारण किया जाना है।
अतः अग्रांकित नवीन दिशा-निर्देश, इस कार्यालय द्वारा जारी पूर्व परिपत्र दिनांक : 02.06.2014 के पूरक रूप (अतिरिक्त) में जारी किये जाते हैं। समान परीक्षा व्यवस्था के सन्दर्भ में जारी उक्त नवीनतम दिशा-निर्देश (प्रश्न-पत्र निर्माण, मुद्रण एवं निविदा आदि के सम्बन्ध में) शैक्षिक सत्र 2024-25 से प्रभावी होंगे :-




- :नवीन समान परीक्षा व्यवस्था :-

राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति का गठन किया जाता है, जिसका प्रारूप इस प्रकार होगा :

1. अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर अध्यक्ष 2. कोई 04 संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, राजस्थान (निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा नामित) सदस्य

3. सहायक निदेशक, गुणवत्ता एवं नवाचार अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर सदस्य सचिव

- :राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति के कार्य -

1. उक्त समिति "राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल का चयन करेगी। चयनित नोडल उक्त समिति में सम्मिलित संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा के अतिरिक्त शेष संभागों में से किसी 01 संभाग का संयुक्त निदेशक होगा।

यह चयन अधिकतम 02 वर्ष के लिये होगा तथा सम्बन्धित संयुक्त निदेशक अधिकारी के कार्यरत होने की स्थिति में ही होगा।

2. उक्त समिति राज्य स्तरीय समान परीक्षा के लिये प्रति विद्यार्थी शुल्क की दर निर्धारित करेगी। उक्त शुल्क में जिला स्तर पर प्रश्न पत्र वितरण के लिये आवश्यक राशि भी सम्मिलित होगी। जिला समान परीक्षा संयोजक द्वारा उक्त दर से शुल्क एकत्रित कर जिला स्तर पर प्रश्न पत्र वितरण की राशि की कटौति कर शेष राशि "राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल" को जमा करवाई जायेगी।

3. निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र गोपनीय रूप से मुद्रण करवाने हेतु प्रिंटिंग प्रेस/ फर्मों से निविदा आमंत्रित की जायेगी तथा संबंधित गोपनीय फर्म को प्रश्न पत्र मुद्रण व छपाई का कार्य सौंपेगी। 

4. "राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल" द्वारा प्राप्त अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र गोपनीय रूप से मुद्रण हेतु गोपनीय प्रेस को उपलब्ध करवाये जायेगें तथा प्रश्न पत्रों की प्राप्ति के पश्चात गोपनीय फर्म का भुगतान किया जायेगा।

- :"राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल" के कार्य :-

• "राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल" द्वारा अलग-अलग संभागों को अलग-अलग प्रश्न पत्र निर्माण हेतु आवंटित किये जायेगें। यह आवंटन का कार्य पूर्णतया गोपनीय होगा।

इसकी जानकारी राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति को भी नहीं होगी।

अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र निर्माण व मॉडरेशन का कार्य अलग-अलग संभाग / मण्डल को दिया जायेगा।

जब अलग-अलग मण्डलों द्वारा अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र तैयार हो जाएंगे तो सम्बन्धित "राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल" उन प्रश्न पत्रों को गोपनीय रूप से प्राप्त कर लॉकर में सुरक्षित रखेगा।

• उक्त प्रश्न पत्रों की छपाई के पश्चात गोपनीय फर्म सम्बन्धित जिलों के समान परीक्षा संयोजक विद्यालयों को सीधे ही प्रश्न पत्र पहुँचा देगी, जो निदेशालय द्वारा की गई निविदा शर्तों में शामिल रहेगा।

• इसके पश्चात वर्तमान व्यवस्था के अनुसार ही प्रश्न पत्रों का वितरण विद्यालयों को किया जाएगा।

समान परीक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्मिको की ड्यूटी शाला दर्पण के स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल के माध्यम से ही लगाई जावेगी। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन आदेश जारी नही किये जावेगे।

- :"जिला समान परीक्षा समिति" के कार्य :-

• प्रश्न पत्रों के निर्माण, मॉडरेशन (अनुसीमन), मुद्रण एवं शुल्क निर्धारण के अलावा सम्पूर्ण दायित्व कार्यालय हाजा के परिपत्र दिनांक 02.06.2014 के अनुसार यथावत रहेंगे।

• समान परीक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्मिको की ड्यूटी शाला दर्पण के स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल के माध्यम से ही लगाई जावेगी। किसी भी स्थिति में ऑफलाईन आदेश जारी नही किये जावेगे।

Click here to download full order






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.